लखनऊ पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे, कहा, दो साल स्ट्रगल के बाद मिला ब्रेक - लखनऊ पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे
लखनऊ : राजधानी में सोमवार को बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ जिंदगी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्टर ने बातचीत की. बातचीत के दौरान एक्टर सत्यजीत ने बताया कि ऐ जिंदगी फिल्म पूरी तरह से आम पब्लिक को कनेक्ट करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में एक लड़का जिंदगी जीना चाहता है, लेकिन उसे एक बीमारी है. जिसके चलते उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब रहती है. मूवी आम पब्लिक को पूरी तरह से जोड़े रखने वाली है. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की बात बताते हुए कहा कि कुछ साल पहले मेरी लाइफ में भी बहुत स्ट्रगल था, फिल्मी जगत में जमाने का सोचा उस टाइम पर दो साल मैंने स्ट्रगल किया उसके बाद मुझे एक ब्रेक मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST