उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Etah News : काली नदी के किनारे मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत, देखिए वीडियो

By

Published : Mar 10, 2023, 11:38 AM IST

एटा : यूपी के एटा जिले में नदी में तैरते और धूप सेंकते मगरमच्छों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो जिले की कोतवाली देहात के ओनघाट के पास काली नदी के बताए जा रहे हैं. एटा जिले के विकासखंड शीतलपुर के गांव ओनघाट के पास काली नदी में गांव के लोगों को एक बार फिर मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत फैल गई है. लोगों ने मगरमच्छ के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. इसी नदी में आए खूंखार मगरमच्छ ने 19 जुलाई 2022 को एक युवक को अपना निवाला बना लिया था. युवक का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था. 

कोतवाली देहात क्षेत्र के ओनघाट गांव के पास नदी में मगरमच्छ गांव के लोगों को तैरता हुआ दिखा तो गांववालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस नदी में अक्सर मगरमच्छ दिखाई देते हैं जो नदी किनारे जाने वाले लोग व पशुओं पर हमला कर देते हैं. 
 

19 जुलाई 2022 को 18 वर्षीय चरवाहे सौरभ को मगरमच्छ ने पकड़कर नदी में खींच लिया था. सौरभ नदी के किनारे बकरियां चराने के लिए गया था. सौरभ को खींचते हुए मगरमच्छ दूसरी ओर चला गया, लेकिन तब तक सौरभ की जान जा चुकी थी. डीएफओ सौरिष सहाय ने बताया कि नदी से मगरमच्छ पकड़ने का कोई प्रावधान नहीं है. मरमक्छ नदी में तो रहते ही हैं. वीडियो देखे गए हैं, फिर भी जांच कराई जा रही है, अगर मगरमच्छ नदी से बाहर मिलते हैं तो उन्हें पकड़ा जाएगा. गांव के लोगों से अपील है कि नदी किनारे न जाएं और अपने पालतू पशुओं को भी न जानें दें. 

यह भी पढ़ें : Delhi Excise policy: सिसोदिया की जमानत की सुनवाई से पहले ईडी मांगेगी हिरासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details