बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात घूंसे, VIDEO VIRAL - Controversy among BJP workers in Mathura
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं मथुरा की भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष मनीषा शर्मा के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के महावन क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार महावन में कोऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव हो रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा कार्यकर्ता आपस में लड़ बैठे और जमकर लात घूसे चले. इस पर जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने कार्रवाई करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनीषा पाराशर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. मधु शर्मा का कहना था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और दायित्व का सही तरीके से निर्वहन न करने के चलते यह कार्रवाई की गई है. वहीं, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. जब कोई भाजपा का व्यक्ति भाजपा के ही व्यक्ति को हराने का प्रयास करेगा, तो उस पर तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित किया जाता है. कोई भी भाजपा का व्यक्ति विरोधियों से मिलेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. वहीं, मनीषा पाराशर द्वारा मारपीट का आरोप लगाए जाने पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह क्या कह रही है मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, वह अब पार्टी की उपाध्यक्ष नहीं है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
TAGGED:
मथुरा की खबरें