भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बोले, सरकार की योजनाओं पर खर्च नहीं करता अपनी निधि - भाजपा सांसद
बलिया: केंद्र सरकार का नौ साल पूरे होने पर जहां सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद निधि से खर्च होने वाले 20 करोड़ रुपये का लेखा जोखा मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखा. कहा, सरकार की योजनाओं सड़क, नाली, बिजली पर मैं सांसद निधि खर्च नहीं करता. हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सांसद निधि के 20 करोड़ रुपये से अधिक की उन योजनाओं पर काम हो रहा है या हो चुका है जो धरोहर के रूप में हैं. इसके अलावा कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया गया, जिसमें बलिया जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेफना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है. धार्मिक स्थानों पर सत्संग भवन और वाचनालय बनवाया गया है. आगे कहा की 2014 के बाद संसदीय राजनीति में भरोसे का संकट नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाप्त हुआ.