बनारस में इतिहास रचने जा रही भाजपा, मिनी सदन में पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर - बनारस मिनी सदन में बीजेपी की बहुमत
वाराणसीः उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में वाराणसी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. क्योंकि वाराणसी के मेयर सीट और यहां के मिनी सदन का बहुमत पूरे देश को एक बड़ा संदेश देने वाला माना जाता है. ऐसे में इस बार बनारस में इतिहास बदलने की तस्वीर नजर आ रहे हैं. जिसमें इस बार जहां फिर से बीजेपी मेयर की सीट पर काबिज होती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पहली बार मिनी सदन में बीजेपी बहुमत बनाती हुई दिख रही है. आंकड़ों की मानें तो लगभग 50 फीसदी सीटों पर बीजेपी काबिज हो रही है. इस बारे में जीत चुके पार्षदों का कहना है कि, इस बार हम मिनी सदन में बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है. यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा, इसके साथ ये जीत लोकसभा चुनाव का एक बड़ा शंखनाद भी करेगी. देखें वीडियो...