कानपुर में अपनी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, सौंपे 163 ज्ञापन, ये है मामला - भाजपा नेता का धरना कानपुर
कानपुर के बिल्हौर में भाजपा नेता सियाराम कठेरिया का नाम इन दिनों सभी की जुबां पर है. भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जो अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है. उन्होंने गुरूवार को राज्यपाल को संबोधित अपना 163वां ज्ञापन तहसीलदार बिल्हौर को सौंपा. महीनों से प्रतिदिन तहसील परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे भाजपा नेता प्रांतीय परिषद के सदस्य और चौबेपुर के मंडल प्रभारी है. जो बिल्हौर को जिला बनाने, न्यायिक क्षेत्र कानपुर देहात माती से कानपुर नगर करने और क्षेत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाने समेत सरकार से कई मांगे कर रहें है. भाजपा नेता के इस धरने का क्षेत्रीय लोगों का सामाजिक संगठनों का और बार एसोसिएशन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जानकारी के अनुसार सियाराम कठेरिया 15 अगस्त के बाद आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST