रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा जीतेगी- प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी - भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी
रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी और समाजवादी पार्टी से आसिम राजा चुनाव के मैदान में उतरे हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस वक्त रामपुर में कई मंत्री हैं जो भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी से खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सभी धर्मों का समर्थन मिल रहा है. खासतौर से मुस्लिम समाज का. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि इस बार भाजपा की जीत लाखों वोटों से होगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि 23 तारीख को भाजपा को भारी बहुमत से वोट देकर विजयी बनाएं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST