45 सेकेंड में चोरी कर ली बाइक, देखिए cctv की यह फुटेज - आगरा में मास्टर की से 45 सेकेंड में बाइक चोरी
आगरा:जनपद में एक चोर ने मास्टर चाबी से महज 45 सेकेंड के अंदर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.अब पीड़ित ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के बुन्दू कटरा कहा है. जहां एक अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक को एक शातिर चोर ने मास्टर चाबी से 45 सेकेंड के अंदर चोरी कर लिया. दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़ित अमित राठौर जंगजीत नगर शमसाबाद रोड के निवासी हैं. वह शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे बुन्दू कटरा स्थित डॉ. अंजना अरोड़ा के क्लीनिक गए थे. अमित पेशे से एमआर हैं. 1 घंटे बाद जब अमित क्लीनिक से बाहर आए, तो उनके होश उड़ गए. उनकी बाइक पार्किंग वाली जगह पर नहीं थीं. जिसके बाद क्लीनिक के सीसीटीवी चेक किये गए, तो उसमें एक शातिर चोर बाइक पर बैठा दिखाई दिया. जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. सिर्फ 45 सेकेंड के अंदर शातिर ने मास्टर चाबी (key) से बाइक का लॉक तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बाइक लेकर फरार हो गया.इस मामलें में थाना सदर बाजार नीरज शर्मा का कहना हैं कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं. सीसीटीवी से चोर के सुराग मिले हैं. चोर को जल्द गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाएगा.