उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मेरठ में भाकियू का बिजली विभाग कार्यालय पर कब्जा, नरेश टिकैत ने योगी सरकार पर किया हमला - bharatiya kisan union

By

Published : Jun 28, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्यूबवेल बिल पर बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. मेरठ में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने सुना है कि उत्तर प्रदेश में टिकैत परिवार का हश्र बिकरू कांड वाले विकास दुबे की तरह ही होगा. हालांकि, इस पर पलटवार करते हुए नरेश टिकैत ने भी सरकार को खुली चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे. अपने भाषण के दौरान नरेश टिकैत कभी नरम तो कभी गर्म नजर आए. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. वहीं सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर कठघरे में भी खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अग्निपथ नीति के चलते सरकार युवाओं को आतंकवाद की तरफ धकेलने में लगी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details