Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल - लोहे की रॉड और डंडे से पीटाई
गोरखपुर: जनपद में बेखौफ बदमाशों का एक वीडियो गोरखनाथ इलाके के हुमांयूपुर में सरेआम गुंडई करने का वायरल हो रहा है. जिसमें 18 फरवरी की रात अनूप शर्मा (22) की उसके मुहल्ले के अन्य युवकों से मुबंई में विवाद हुआ था. इस विवाद का बदला लेने के लिए युवक को उसके ही मुहल्ले में ही दौड़ा दौड़ाकर बेरहरमी से पीट रहें हैं. युवक बदमाशों से जान छुड़ाकर भागता रहा था. लेकिन बदमाशों ने उसे घर के दरवाजे से खिंचकर पकड़ लिया. इसके बाद लोहे की रॉड, डंडे और लात घूसों से जमकर मारा पीटा. बदमाशों को लगा कि युवक की मौत हो गई है. इसके बाद वह उसे छोड़कर भाग निकले. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इंस्पेक्टर गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने बताया कि, मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Murder In Pilibhit : प्रेमिका के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार