Watch Video: देवा मेले में घोड़ों की दौड़ है खास, इसी से होती है उनकी परख - बाराबंकी देवा मेला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 5, 2023, 9:59 PM IST
बाराबंकी: अगर आपने बाराबंकी का ऐतिहासिक देवा मेला नहीं देखा तो मानो आपने कुछ नहीं देखा. दरअसल, यह प्रदर्शन यहां लगने वाले मशहूर घोड़ा बाजार का है. मेला शुरू होने से दो-तीन दिन पहले से ही यह प्रदर्शन रोज करीब 4 बजे शुरू होता है और तकरीबन एक घंटे तक चलता है. हर रोज होने वाले इस प्रदर्शन में घोड़ों की दौड़ कराई जाती है. इस दौड़ के आधार पर ही दूर दराज से आने वाले व्यापारी घोड़ों की कद, काठी और चाल की पहचान करते हैं. इसी आधार पर घोड़ों के रेट भी तय होते हैं. गौरतलब हो कि बाराबंकी देवा मेला में लगने वाला यह घोड़ा बाजार काफी मशहूर है. घोड़ा पालने के शौकीन बताते हैं कि बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले मेले के बाद इस मेले की खास धूम है. मेला शुरू होने से एक हफ्ते पहले से ही यहां का घोड़ा बाजार गुलजार हो जाता है. मुबंई, पंजाब और यूपी के तमाम जिलों के व्यापारी आकर घोड़े देखते हैं और पसंद आने पर उन्हें खरीदते हैं. पिछले तीन दशक से इस मेले में अपने घोड़े लेकर आने वाले व्यापारी अनवर अली बताते हैं कि घोड़े का शौकीन कोई भी हो, चाहे वह घोड़ा खरीदे या नहीं लेकिन, यहां प्रदर्शन देखने जरूर आता है.