बनारसी दीदी: महंगाई पर भारी आस्था, ज्ञानवापी मामले पर महिलाएं बोलीं, होगी हमारी जीत - Varanasi social issues
ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी के दर्शन की मांग को लेकर अदालत ने वीडियोग्राफी का फैसला दिया है. इसके बाद बनारस में खासा गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. श्रृंगार गौरी के प्रमाण के लिए 5 महिलाएं वादी हैं. ऐसे में अब वीडियोग्राफी होने जा रही है, तो बनारस की महिलाओं का इस प्रकरण पर क्या कहना है? बनारसी दीदी ने महिलाओं के साथ बातचीत कर यह जानने की कोशिश कि श्रृंगार गौरी प्रकरण उनके लिए कितना जरूरी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST