बदायूं: किशोर को मिला लाखों रुपये और आभूषण से भरा बैग, जानिए फिर क्या हुआ - bag filled with lakh rupees
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के रुदैना घंघोसी निवासी 14 वर्षीय किशोर विपिन अपने खेत में फसल देखने गया था. इस दौरान खेत में उसे एक बैग दिखाई दिया. उसने उस बैग को उठा लिया. बैग खोलकर देखा तो उसमें लाखो रुपये की नकदी और जेवरात थे. इस दौरान एक महिला आ गई और किशोर से बैग लेकर चली गई. इस मामले की जानकारी किशोर ने ग्राम प्रधान को दी. लाखों की नकदी और जेवरात मिलने की सूचना गांव में फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच किशोर भी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गया. उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने इसके बाद बैग को महिला के घर से बरामद कर लिया. जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 4.74 लाख रुपये और ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST