Watch Video: बाबा काल भैरव का हुआ हिम श्रृंगार, 56 प्रकार के व्यंजनों का लगा भोग - snow makeup festival
वाराणसी:काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव ने शुक्रवार को अद्भुत रूप में दर्शन दिया. अद्भुत श्रृंगार के रूप में सजाए गए बाबा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. जहां रंग-बिरंगे हिम खंडों में सजी बाबा काल भैरव की अलौकिक झांकी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. हिम श्रृंगार महोत्सव के लिए मंदिर की गुलाब, गेंदा, बेला, सुगंधित मालाओं से भव्य सजावट की गयी थी. मंदिर के पुजारी बबलू कुमार उपाध्याय ने बताया कि हिम श्रृंगार बाबा के प्रमुख श्रृंगारो में एक है. बाबा के इस स्वरूप का दर्शन करने मात्र से सबका कल्याण होता है. साथ ही बाबा के दरबार में सिर झुकाने से जन्मों-जन्मों का पाप कटता है. उन्होंने बताया कf बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया है. इस श्रृंगार का केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के भक्त भी इंतजार करते हैं. पुजारी ने बताया, बाबा के चारों तरफ बर्फ रखा जाता है. मान्यता है कि जो लोग बाबा बर्फानी का श्रृंगार नहीं कर पाए, वह यहां पर आते हैं. कुछ देर के लिए बाबा अमरनाथ की तरह यहां महसूस होता है.