फिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह बोले- आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता के प्रति करेंगे जागरूक - आज़ादी के प्रति जागरूकता
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को फिरोजाबाद में 5 सरकारी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए हम भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता और आजादी के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही देश के अमर शहीदों को नमन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST