शौच के लिए गई बुआ-भतीजी पर हमला, भतीजी की गर्दन पर चाकू से 3 वार, बेहोश मिली बुआ - Attack on niece in aligarh
अलीगढ़ थाना छर्रा क्षेत्र के गांव टन्डोली में गुरुवार देर शाम शौच के लिए गई बुआ-भतीजी के गायब होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तलाश में जुटी पुलिस और परिजनों को जंगल में घायल अवस्था में मिली बच्ची (भतीजी) को देखकर ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. जिसकी गर्दन पर आगे-पीछे चाकू के 3 वार के निशान मिले. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव के बाहर टंडोली- बहादुरपुर मोड़ के समीप बेहोशी की हालत में युवती (बुआ) पड़ी हुई मिली. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों का उपचार जारी है. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST