मथुरा: 2007 से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे गैंगस्टर की 55 लाख की संपत्ति कुर्क - gangster sultan property worth 55 lakh attached
2007 से लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर धन अर्जित करने वाले जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कट्टी खाना मनोहरपुरा के रहने वाले गैंगस्टर सुल्तान की 55 लाख रुपए की संपत्ति को मथुरा प्रशासन ने गुरुवार को कुर्क कर दिया. आरोपी ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर धन हासिक कर संपत्ति को बनाया गया था. ऐसे अपराधियों और उनकी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क किया जा रहा है. आरोपी के विरुद्ध अवैध पशु कटान ,पशु क्रूरता, शरीर संबंधित संज्ञेय व गंभीर अपराध, गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 10 विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST