उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

अतीक और अशरफ की हत्या मुख्यमंत्री योगी को बदनाम करने की साजिश : कौशल किशोर - नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति

By

Published : Apr 17, 2023, 3:53 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने की साजिश है. कौशल किशोर ने कहा कि जिस तरह से कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश में काम हो रहा है. निश्चित तौर पर साजिश करने वाले मुख्यमंत्री को बदनाम करना चाहते हैं. इसीलिए सुनियोजित तरीके से यह हत्या करवाई गई है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कौशल किशोर ने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शानदार काम कर रहे हैं. इसलिए बहुत सी शक्तियां उनके खिलाफ लगी हुई हैं. ऐसी शक्तियों के खिलाफ सभी साजिशों का खुलासा होगा. अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ हत्या की साजिश करने वाले मुख्यमंत्री को बदनाम करना चाहते थे. इसीलिए कुछ बड़े लोगों ने यह बड़ी साजिश की है. इस साजिश का पर्दाफाश बहुत जल्द होगा. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में स्मार्ट सिटी को लेकर किए जा रहे हैं काम हमारे लिए बहुत शानदार साबित होंगे. स्मार्ट सिटी का काम 2023 में समाप्त हो जाएगा. शानदार काम किया जा रहा है और निकाय चुनाव की सफलता से जुड़ी होगी.

यह भी पढ़ें : अतीक हत्याकांड की विवेचना करेगी SIT, उस पर नजर रखेगी DGP की स्पेशल टीम, जानिए कौन-कौन हैं टीम में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details