गली-गली बच्चों को इस वजह से चॉकलेट-टॉफी बांट रहे शिक्षा विभाग वाले 'अंकल' - UP latest news
बरेली मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गिरवर सिंह आजकल बरेली के गांव-गांव घूमकर बच्चो को चॉकलेट और टॉफी बांट रहे हैं. इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचें और स्कूल चलो अभियान सफल हो सके. बच्चों को उनकी यह मुहिम काफी पसंद आ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST