सरकारी अध्यापक के घर में दिनदहाड़े लूट, पत्नी को बंधक बनाकर सशस्त्र बदमाशों ने की वारदात - robbed house of Mahoba government teacher
महोबा की ऑफिसर कॉलोनी के पास अशोक नगर में दिनदहाड़े सरकारी अध्यापक के घर में घुसकर सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घर में रखे लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए. परिवार का कहना है कि जेवर की कीमत 8 से 10 लाख है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने कहा कि वारदात का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गई है. इसमें सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST