अपर्णा यादव ने तिरंगा यात्रा के दौरान बांटे तिरंगे, ये कहा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के रूप में मना रहा है. ऐसे में भाजपा नेता अपर्णा यादव बिष्ट ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने से श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने रास्ते में ई-रिक्शा चालकों, दुकानों में तिरंगा भेंट कर कहा कि इसे घरों व दुकानों में जरूर लगाएं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रही है. हर घर तिरंगा (har ghar tiranga) अभियान के तहत सभी लोगों को तिरंगा अपने घर पर लगाना है. यही मैसेज वह यात्रा के दौरान आम जनता को दे रही हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा ना तो उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई और न ही उन्हें एमएलसी बनाया गया आगे वह क्या सोच रही हैं? हालांकि उन्होंने कहा कि सब भूलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST