बैंक मैनेजर को घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा, देखिए Video - आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा गांव के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मैनेजर को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते दबोच लिया. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में सात माह पूर्व तैनात हुई शाखा प्रबंधक पुष्पलता सिंह द्वारा लोन देने पर पैसा लेने की चर्चा चल रही थी. क्षेत्र का पूरन लोध केसीसी कराने के लिए दो महीने से बैंक के चक्कर काट रहा था लेकिन काम नहीं हो रहा था. अंत में परेशान होकर उसने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की. एंटी करप्शन टीम ने पूरन को दस हजार रुपए देकर मैनेजर को देने को कहा. बुधवार को बैंक के बाहर टीम आकर बैठ गई. शाखा बंद होने के बाद सौ कदम की दूरी पर पूरन मैनेजर का इंतजार करने लगा. मैनेजर ने उसके पास गाड़ी रोककर उसे गाड़ी में बैठा लिया. पूरन ने जैसे ही प्रबंधक को पैसा दिया टीम ने उसे दबोच लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST