उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कौशांबी में किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष, देखें वीडियो - eunuchs of Kaushambi

By

Published : Nov 4, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

कौशांबी जनपद का सैनी कोतवाली (saini kotwali) गेट शुक्रवार को जंग का अखाड़ा बन गया. गेट के बाहर किन्नरों के दो गुटों के बीच इलाके के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. किन्नरों के दोनों गुटों में दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे और लाठी डंडे चले. इस मारपीट के बीच मौके पर अफरातफरी मच गई. इस मारपीट के बीच सड़क जाम हो गई. इस मामले में किन्नरों के एक गुट की राधिका बधाई वसूलने का काम करती है. उनका आरोप है कि फतेपुर जनपद के खागा की रहने वाली करिश्मा नाम की किन्नर ने उससे कहा कि तुम लोग सिराथू इलाके में भी बधाई वसूलो. इस पर राधिका अपने शागिर्दों के साथ इलाके में बधाई वसूलने लगी. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में सुलह समझौता को लेकर आए दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details