अलीगढ़ बार एसोसिएशन की अपील, अग्निपथ उपद्रवियों की पैरवी न करें - agnipath scheme
अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि, केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करके ट्रेन, बस तथा अन्य राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ जिन मुकदमों को दर्ज किया गया है, उसके पक्ष में देश के किसी भी न्यायालय में पैरवी न की जाए. साथ ही अलीगढ़ बार एसोसियेशन के महासचिव अनूप कौशिक एडवोकेट ने इस बारे में अपना बयान भी सोमवार को जारी किया. उन्होंने कहा कि जन आंदोलन की आड़ में जो लोग राष्ट्रीय संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह किसी भी हालत में देश का हित चाहने वाले लोग नहीं हैं. यह देश विरोधी तत्व हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST