लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले अक्षय शास्त्री का अयोध्या में हुआ सम्मान - मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने से जेल भेजे गए अक्षय शास्त्री ने 7 दिन तक जेल में बिताने के बाद रिहा होने पर धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर अक्षय शास्त्री ने हनुमान जी का दर्शन किया. इस मौके पर हनुमान जी के मुख्य पुजारी राजू दास ने अक्षय शास्त्री को रामनामा और गदा भेंट कर उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि लुलु मॉल में सामूहिक नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था. इस मामले को लेकर कई हिंदूवादी संगठनों ने मॉल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, हिंदूवादी संगठन के कई नेताओं ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्रयास किया था. अक्षय शास्त्री ने भी मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST