अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कूड़े में भी गुणवक्ता ढूंढती है बीजेपी - mainpuri latest news
मैनपुरीः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी के फर्द में अपने कार्यकताओ को नए साल की बधाई देने पहुंचे. वहीं, मंच से बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री जी लोकसभा के सांसद थे, तब उन्होंने कूड़े से बिजली बनाने का कारखाना लगाने का कार्य किया था. जब वहां कूड़ा भेजा गया तो बिजली नहीं बनी तो एक पत्रकार साथी ने इंजीनियर से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि कूड़े में कूड़ावक्कता कम है. इसलिए बिजली नहीं बन सकती है. बीजेपी कूड़े में भी गुणवक्ता ढूंढती है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव से भाग रही है. शहर में हमने एक दुकान पर जाकर मिठाई क्या खाली भाजपा के लोग कह रहे हैं कि जाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत देखें तो महंगाई चरम सीमा पर है. बेरोजगारी और न्याय तो हम भूल जाएं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST