उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जसवंतनग

ETV Bharat / videos

जसवंतनगर में अखिलेश यादव बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में बाहर हो जाएगी भाजपा - Etawah Jaswantnagar Assembly

By

Published : May 15, 2023, 8:26 PM IST

इटावा:जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुरा गांव निवासी वरिष्ठ समाजवादी नेता महावीर सिंह यादव की 10 मई की रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक का चुनाव हो या यूपी निकाय चुनाव हो. जनता के इस फैसले से लगता है कि 2024 के चुनाव में भाजपा बाहर हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बेईमानी कराई है. जिसकी जगह-जगह शिकायत मिली है. वहीं भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर रैली को लेकर उन्होंने कहा कि यह 9 वर्ष 9 महीने वह संख्या है. जिससे कुछ बदलाव होता है. 9 महीने में एक नया जन्म हो जाता है. यह 9 वर्ष की बात कर रहे हैं. वहीं निकाय चुनाव को लेकर कहा कि वह हार की समीक्षा करेंगे. साथ ही कहा कि यूपी निकाय चुनाव में मेयर और नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details