उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तराखंड की बेटी ने UPPCS में सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता, परिवार की पहली अफसर बनी

By

Published : Apr 8, 2023, 6:16 PM IST

उत्तराखंड की बेटी ने UPPCS में हासिल की सफलता

देहरादून: उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस में चौथी रैंक हासिल की है. अपनी इस सफलता से आकांक्षा ने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. आकांक्षा ने यह सफलता सिर्फ सेल्फ स्टडी से पाई है. उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वहीं, आकांक्षा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. आकांक्षा गुप्ता ने अपने पांचवें अटेम्प्ट में पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. आकांक्षा गुप्ता के पिता नरेंद्र गुप्ता व्यवसायी है और टाइल्स का कारोबार करते हैं. उनके परिवार में कभी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं रहा. यह पहला मौका है, जब उनके परिवार से कोई अफसर बनने जा रहा है. हालांकि, आकांक्षा गुप्ता के पिता ने भी पीसीएस की परीक्षा दी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों के कारण वे अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पाए थे. लिहाजा उनका सपना था कि उनकी बेटी इस सपने को पूरा करें और परीक्षा पास कर अफसर बने. आज पूरा परिवार इस सपने के पूरा होने के बाद बेहद खुश है. परिवार में खुशी के इसी माहौल के बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने नवीन उनियाल ने आकांक्षा गुप्ता और उनके परिजनों से खास बातचीत की.इस दौरान आकांक्षा ने अपने अनुभवों और संघर्ष को साझा किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details