उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

क्लास में फेसबुक लाइव रहनेवाली आगरा की दिव्यांग शिक्षिका निलंबित, पढे़ं पूरा मामला - सीडीओ ए मणिकंडन

By

Published : Sep 17, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

आगरा में 2 दिन पहले आगरा सीडीओ व शिक्षिका के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिव्यांग शिक्षिका यह कहती नजर आ रही हैं कि स्कूल में गलत काम मैं होने नहीं दूंगी. आप भी उनसे मिले हुए हैं. इसलिए मुझे सब मिलकर फंसा रहे हैं. अगर आपको सस्पेंड करना है तो करें. मैं मर जाऊंगी, धरने पर बैठ जाऊंगी, लेकिन मैं स्कूल छोड़ कर नहीं जाऊंगी. इस वीडियो के आधार पर ईटीवी ने की पड़ताल जिस में खुलासा हुआ कि वायरल वीडियो में दिव्यांग शिक्षका का नाम अलका पालीवाल है और सीडीओ ए मणिकंडन ने अपने कार्यालय शिक्षिका को स्कूल में हुए विवाद को लेकर बुलाया था क्योंकि दिव्यांग शिक्षिका अलका पालीवाल के खिलाफ शिकायत आई थीं. जब तक वह क्लास में रहती हैं तब तक सोशल मीडिया पर फेसबुक पर लाइव रहती हैं. फेसबुक लाइव पर ही कक्षा 8 की बच्ची का बारे में उसके चरित्र को लेकर गलत-गलत बातें कही थी. जो कि वायरल हो गई थी. जिसके बाद बच्ची की बदनामी हो गई और बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया. इस बारे में पूछताछ के लिए सीडीओ ऑफिस बुलाया गया था. वहां पर भी सीडीओ कार्यालय में सीडीओ और शिक्षिका के बीच की भी बात को फेसबुक लाइव पर डाल दिया. जिस मामले में सीडीओ ए मणिकंडन ने दिव्यांग शिक्षिका अलका पालीवाल को सस्पेंड कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details