मुख्तार अंसारी की सजा पर बोले भाई अफजाल, कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं, HC में देंगे चुनौती - मुख्तार अंसारी पर अफजाल अंसारी का बयान
गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले (Mukhtar Ansari gangster case) में हुई सजा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है. वे हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को होनी थी, लेकिन 15 दिसंबर को ही इस मामले की सुनवाई कर करते हुए मुख्तार अंसारी को सजा सुना दी गई. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2002-03 में टाडा कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष की सजा सुनाई थी. लेकिन उस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST