यूपी में साजिश के तहत बिगाड़ा जा रहा माहौल: एडीजी प्रशांत कुमार - Demolition in Bijnor
बिजनौर के थाना शेरकोट अंतर्गत मजारों में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि रविवार को बिजनौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. इस मामले में आरोपियों से पुलिस और इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा एक साजिश के तहत जानबूझकर प्रदेश का माहौल और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. यूपी पुलिस अब अधिक सतर्कता बरत रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST