कार की स्टेयरिंग पर बैठे 6 फीट लंबे किंग कोबरा का वीडियो वायरल - हरदोई नटवीर पुलिया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 10:20 PM IST
हरदोई: कार की स्टेयरिंग से लिपटे किंग कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. 6 फीट लंबे कोबरा का यह वीडियो यूपी के हरदोई नटवीर पुलिया स्थित बंद पड़े हिंद गैराज के पास का है, जहां पर एक साल से खड़ी कार को किंग कोबरा ने अपना घर बना लिया. जब किंग कोबरा को लोगों ने स्टेयरिंग पर बैठे देखा तो दंग रह गए. 6 फीट लंबे काले सांप को देखते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि आसपास के लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इलाके के लोगों ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने किसी तरह किंग कोबरा को काबू में किया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. यह घटना आसपास के इलाके और लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.