UP Election 2022: महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में पिछड़ गई भाजपा, कांग्रेस सबसे आगे
गोरखपुर: राजनीतिक रूप से महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सम्मान देने में मौजूदा चुनावी दौर में कांग्रेस गोरखपुर क्षेत्र में सबसे आगे दिखाई दे रही है, लेकिन महिला सशक्तिकरण और उत्थान का दम भरने वाली भाजपा महिलाओं को प्रत्याशी बनाने में इस क्षेत्र में पूरी तरह फेल साबित हुई है. यहां तक कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से जिस महिला उम्मीदवार को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था, वह विधायक भी चुनी गईं. उनका भी टिकट भाजपा ने इस बार काट दिया है. जिले की 9 विधानसभा सीटों में बीजेपी की एक भी महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं है. कांग्रेस पार्टी 4 सीटों पर, समाजवादी पार्टी भी 2 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवारी देकर महिलाओं के प्रति अपना सम्मान दिखाया है. स्पेश रिपोर्ट में देखिए इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुरहिता करीम, कैम्पियरगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी काजल निषाद, पिपराइच से कांग्रेस प्रत्याशी सुमन चौहान और बीजेपी महिला मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता क्या कहती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST