चुनावी चौपाल: ग्रामीण बोले- गांव में नहीं हुआ अब तक कोई विकास - गरौठा विधानसभा झांसी
यूं तो हर नेता अपने क्षेत्र में किए हुए कामों के दावे करता है, लेकिन दावों की सच्चाई कितनी सच होती है, यह तो क्षेत्र में जनता से बात करने के बाद ही पता चलता है. इन्हीं दावों की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत हर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल के माध्यम से जानने की कोशिश कर रहा है कि नेताओं के द्वारा किए जा रहे वादों में कितना दम है. आज हमारी चौपाल गरौठा विधानसभा (garautha vidhan sabha) क्षेत्र के लावन गांव में है. इस पूरे गांव में सबसे ज्यादा दलित वोट बैंक है. यहां के लोगों का कहना कि उनके गांव में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है. देखिए ईटीवी भारत की ये स्पेशल रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST