भारतीय संस्कृति के साथ हुआ नेपाल पीएम का स्वागत, देखें वीडियो - वाराणसी की ताजा खबर
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सपत्नी आज वाराणसी पहुंचे हैं. यहां उनका भारतीय संस्कृति, उत्तर प्रदेश के लोकगीत, नृत्य व वादन के माध्यम से स्वागत किया गया. इस दौरान नेपाल के पीएम के सामने उत्तर प्रदेश की पहचान को भी प्रदर्शित किया गया. वहीं, नृत्य, गायन, वादन करने वाले लोग पूरी तरीके से भारतीय वेशभूषा में नजर आए. इसके अलावा वाराणसी के विधायक ने भी सड़कों पर उतरकर अपने मेहमान का स्वागत किया. विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि काशी अपनी सभ्यता व संस्कृति के लिए जानी जाती है और आज हमारे मेहमान शहर में आए हैं, इसलिए हम भारतीय परंपरा के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST