शरारती युवाओं ने फाड़े बीजेपी के प्रचार वाहनों पर लगे मोदी-योगी के पोस्टर, देखें वीडियो - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
गाजीपुर: शनिवार को खानपुर थाना क्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार वाहनों के साथ कुछ अराजकों की तरफ से अभद्रता की गई. प्रचार-प्रसार के दौरान कुछ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए प्रचार वाहनों पर लगे पीएम मोदी व सीएम योगी के पोस्टर फाड़ दिए. इस दौरान मामले का वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. वहीं इस हरकत पर भाजपा जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने अपना बयान जारी कर इसे विपक्षियों की हताशा बताया है. उनका कहना है कि अभी चुनाव चल रहा है, चुनाव जीता नहीं और सरकार बनाने का सपना देखने वालों ने अभी से गुंडागर्दी चालू कर दी है. मामले में खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी कोई तहरीर अभी नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST