मुद्दों पर चुनाव लड़ती है आम आदमी पार्टी : संजय सिंह - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
कानपुर: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कानपुर की कई विधानसभा प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर वोट देने की अपील की. वहीं, किदवई नगर चौराहे पर पहुंचकर संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. किदवई नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी को अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST