उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पीएम मोदी के रोड शो में आगे रहेंगी महिला मोर्चा की 5000 से ज्यादा महिला कार्यकर्ता - भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Mar 4, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो अब से कुछ देर बाद वाराणसी में मलदहिया इलाके से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं. वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने की नीयत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री के इस रोड शो में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश करने की तैयारी है. इसके लिए महिला मोर्चा की 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के रोड शो के आगे रखने की योजना है. बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ लोगों का हुजूम काशी की सड़क पर उमड़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मिर्जापुर में है और जैसे ही काशी पहुंचेंगे सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद मलदहिया पर पटेल प्रतिमा के पास पहुंचेंगे. पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनका यह रोडशो शुरू होगा. 2014 में नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने यहीं से रोड शो की शुरुआत की थी जो ऐतिहासिक हुआ था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details