विधायक सुनीता सिंह ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पर बोला हमला, कहा- ट्रांसफार्मर पर लिखवाते थे नाम - पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह
गाजीपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव का पारा जोरों पर है. पार्टी के नेताओं द्वारा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने गाजीपुर की जमानिया विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह से बातचीत की. बातचीत के दौरान सुनीता सिंह ने सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने विकास तो नहीं किया. केवल ट्रांसफार्मर पर नाम लिखने का काम किया है. ओम प्रकाश सिंह 30 साल से विधायक रहे हैं और सपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं. लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. वीडियो में देखिए और क्या कहा?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST