उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

नव निर्वाचित विधायक बोले- बीजेपी लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है, इसलिए गड़बड़ी करके सीटें जीतीं - मेरठ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 14, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का 10 मार्च को परिणाम आ चुका है. 2022 के चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं प्रदेश में बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के खेमें में 111 सीटें आईं. हालांकि सपा इस चुनाव में कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाई, लेकिन उसकी ताकत जरूर बड़ी है. 2017 के चुनाव पर नजर डालें तो सपा को सिर्फ 47 सीटें ही मिली थीं. यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही विपक्षी दलों की बयाबाजी शुरू हो गई थी. दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना झंडा बुलंद करने के लिए मैदान में उतरी सपा-रालोद गठबंधन के हिस्से में कुछ सीटें जूरूर आईं. जिनमें सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी रफीक अंसारी ने मेरठ शहर की सीट पर मैदान फतह किया है. चुनाव जीतने के बाद रफीक अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी जीत की वजह वह स्वयं हैं, जीत का गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है. रफीक अंसारी मेरठ शहर सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले वह 2017 के चुनाव में भी विधायक चुने गए थे. क्या कुछ कहा रफीक अंसारी ने, देखें वीडियो....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details