छात्र राजनीति से मिली पहचान, सबसे पहले आगरा विश्वविद्यालय की बदलूंगा सूरत : मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सरकार बनते ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और नए चेहरे भी शामिल हुए. इसमें आगरा दक्षिण विधानसभा से दो बार तीसरी बार जीते विधायक योगेंद्र उपाध्याय को भी जगह मिली और योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उन्हें उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ से आगरा वापस लौटने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत आगरा विश्वविद्यालय से शुरू हुई थी. उनका पहला दायित्व है कि वो आगरा विश्वविद्यालय की सूरत बदलें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद संगठन से उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई है. विद्यार्थी परिषद संगठन से उन्हे राष्ट्रप्रेम, देश-भक्ति व समाज सेवा सीखने को मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST