मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा- हम करेंगे CM से भी अधिक मेहनत - कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले कपिल देव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में जो विकास कार्य हो रहे हैं उसे हम आगे बढ़ाएंगे. साथ ही सरकार की छवि बेहतर बनाने व जनता के बीच रहकर विकास कार्यों को रफ्तार देने का कार्य करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अथक परिश्रम कर जनता की सेवा कर रहे हैं. लेकिन हम भी मुख्यमंत्री से 10 कदम आगे बढ़कर कम करने की इच्छाशक्ति के साथ आगे आए हैं. भेल ही हम छोटे कार्यकर्ता व मंत्री हैं. बावजूद इसके हम मुख्यमंत्री से भी अधिक मेहनत करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST