रामपुर जिला प्रशासन को कृषि राज्यमंत्री की चेतावनी, सुनिए क्या कहते हैं बलदेव सिंह औलख - रामपुर लेटेस्ट न्यूज
रामपुर: कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को दोबारा मंत्री बनाए जाने के बाद उनके रामपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अपने संबोधन के दौरान जिला प्रशासन पर जमकर बरसे. इसके साथ ही वो समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमलावर रहे. बलदेव सिंह औलख ने कहा जिला प्रशासन के जो अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान को डुबोने का काम करेगा, हम उसे भगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस बार समझ रहे थे कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है. अधिकारियों ने सपा नेताओं को सेल्यूट करना भी शुरू कर दिया था. ऐसे अधिकारियों के बारे में भी हम सोचेंगे. उन्होंने सपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो समाजवादी नेता कह रहे थे कि उनकी सरकार आ रही है, वो अधिकारियों को ठीक करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को ठीक करेंगे. लेकिन अब उनके ठीक होने का वक्त आ गया है, क्योंकि अब भाजपा की सरकार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST