मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने डाला वोट, बोले- आम नागरिक के मुद्दे हैं अहम - मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने डाला वोट
मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशिद फरंगी महली ने बुधवार को मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोग आम नागरिक के मुद्दे और मसलों को ध्यान में रखकर वोट करते हैं. मौलाना खालिद रशीद ने इस दौरान लखनऊ की जनता से भारी मतदान कर रिकार्ड बनाने की अपील की. मौलाना ने आगे बोलते हुए यह भी कहा कि तभी लोकतंत्र मजबूत हो सकता है जब हम और दूसरे सभी ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST