सत्ता के नशे में जिन्होंने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाया है उनका हिसाब होगा: अब्बास अंसारी - हिसाब-किताब सबका होना जरूरी
मऊ: सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने एक बार फिर से सबका हिसाब-किताब करने की बात दोहराई है. अब्बास अंसारी ने कहा कि हिसाब-किताब सबका होना जरूरी है. मेरा भी हिसाब-किताब होगा, जब मैं यहां से चुनाव जीतकर लखनऊ जाउंगा तो मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चाचा और अखिलेश यादव जी मेरा हिसाब-किताब करेंगे. पिछले 5 साल से जो लोग सत्ता में बैठे हैं और सत्ता के नशे में चूर होकर अपने पद का दुरुपयोग किया है उनका हिसाब-किताब होगा. सत्ता के नशे में इन लोगों ने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाया है. मनमानी तरीके से गरीब के घर का का बिजली का बिल ज्यादा कराया है और मीटर बढ़वाया है. इन सबका हिसाब-किताब होगा. उन्होंने कहा कि सबकी लिस्ट है और उसकी स्क्रुटनी होगी. स्क्रुटनी में जो भी गलत पाया जाएगा उस पर कानूनी रूप से कार्रवाई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST