रोडवेज बस में भीषण आग और तेज धुआं के बीच 38 सवारियों ने इस तरह बचाई जान... - aligarh bus fire
अलीगढ़: दिल्ली से चलकर कासगंज जा रही रोडवेज बस में भीषण आग लग गई. अलीगढ़ अकराबाद थाना शहागढ़ गांव के समीप बस में भीषण आग लगने से वह जलकर खाक हो गई. गाड़ी में धुआं उठने पर सवारियों ने ड्राइवर को जानकारी दी. इस दौरान गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के दौरान गाड़ी में 38 सवारियां मौजूद थी. सवारियों को इतना भी टाइम नहीं मिला कि वह अपना सामान उतार सकें. तब तक आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया था. बस में आग लगने की सूचना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST