महाशिवरात्रि : ठंडई-पान और मेवे से भोग के साथ बाबा को लगी हल्दी, देखें VIDEO - varanasi latest news
वाराणसी: शिव की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ का महापर्व यानी महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. काशी के वासी अपने अधिपति महादेव का विवाह भी बड़े धूमधाम से और पूरे रीति-रिवाज से करते है. इसके लिए दो दिन पहले ही टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ. रविवार की संध्याबेला में भगवान शिव को हल्दी लगाई गई. बाबा को ठंडई, पान और मेवे का भोग लगाया गया. इससे पहले बसंत पंचमी को बाबा श्री काशी विश्वनाथ का तिलकोत्सव हुआ था. अब 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST