महाशिवरात्रि 2022 : श्रंगीरामपुर धाम का जल भगवान शिव पर चढ़ाने से होते मनोरथ पूर्ण - Mahashivratri 2022
महाशिवरात्रि के पर्व पर हर तरफ बम बोले की गूंज सुनाई दे रही है. हर व्यक्ति भोले बाबा को प्रशन्न करने के लिए अपने-अपने जतन कर रहा है. इस मौके पर फर्रुखाबाद जिले में स्थित श्रंगीरामपुर के गंगा तट पर दूर-दूर से कांवड़िये जल भरने पहुंच रहे हैं. मान्यता है कि श्रंगीरामपुर से जल भरकर भोले बाबा को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं. इसीलिए फर्रुखाबाद जिले में स्थित इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर भक्तों का हुजूम उमड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST