प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, अब है जान का खतरा
जौनपुरः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. प्रेमी युगल ने समाज के खिलाफ जाकर घर से भागकर लव मैरिज की थी. जिसके बाद से दोनों के ही परिवार वाले उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार से अपने व अपने पति को जान का खतरा बताया है. वहीं, प्रेमिका ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. वह उसे और उसके पति को जान से मारने की कोशिश कर रहें हैं. प्रेमिका जनपद जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST