फिरोजाबाद के वोटर्स के लिए विकास और शिक्षा है मुद्दा, वीडियो में देखें क्या कहते हैं वोटर्स - चुनावी चौपाल 2022
फिरोजाबाद: हमारा विधायक कैसा हो, इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की राय जानने की कोशिश की. लोग किन-किन मुद्दों पर प्रत्याशियों को वोट कर रहे हैं. इलाके की क्या समस्याएं हैं जो अभी तक पूरी नहीं हो सकीं हैं. इन्ही सब मुद्दों को लेकर हमने बात की फिरोजाबाद जनपद के मतदाताओं से. फिरोजाबाद में कुल 18 लाख 47 हजार वोटर हैं जो 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जनपद में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां तीसरे चरण यानी 20 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव और प्रत्याशियों को लेकर यहां के मतदाताओं का क्या मूड है. आइए उनसे जानते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST